भाजपा किसान चौपाल आज से: 58 हजार 195 ग्राम पंचायतों में किसानों को बताई जाएंगी मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां, राजनीतिक अफवाहों का भी होगा पर्दाफ़ाश – संजय त्यागी
मवाना। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चे अलर्ट मोड में आ गए हैं। किसान संवाद कार्यक्रमों से धरतीपुत्रों का मन टटोल चुका भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अब खेल-खलिहानों के बीच चुनावी जमीन मजबूत कर लेना चाहता है। विजय के इस अभियान का शंखनाद विजयादशमी यानी शुक्रवार को किया गया। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (31 अक्टूबर) तक सभी 58195 ग्राम पंचायतों में किसान चौपाल आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में रविवार को हस्तिनापुर विधानसभा निर्मला फार्म हाउस, मवाना खुर्द में किसान चौपाल कार्यक्रम हुआ। मुख़्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी ने बैठक में किसानों को बताया कि कि उनकी आय दोगुनी करने समृद्धशाली बनाने की कई योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा या कांग्रेस जैसी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के पास कोई योजना या मुद्दा नहीं है। सिर्फ जनता का ध्यान हटाना चाहती है।
राजनीतिक अफवाहों का पर्दाफ़ाश होगा
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय त्यागी का कहना है कि विपक्षी राजनीतिक पार्टियां चाहे समाजवादी पार्टी हो, बहुजन समाजवादी पार्टी हो अथवा कांग्रेस हो, इनके पास कोई योजना नहीं है, कोई मुद्दा नहीं हैं। यह सभी राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता का ध्यान हटाना चाहती हैं। राजनीतिक अफवाहों के सौदागर विपक्षी पार्टियों के लोग झूठ, अफवाह, भय पैदा कर उत्तर प्रदेश में अराजकता का वातावरण पैदा करना चाहतें है। इसके इस राजनीतिक झूठ का इस चौपाल के जरिए पर्दाफ़ाश किया जाएगा।
किसानों को बताई जाएंगी मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी का कहना है कि मोदी सरकार ने किसानों के फसल उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करके किसान की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कृषि कानून के माध्यम से किसानों को बंधन मुक्त किया है। किसान मजबूत होगा तभी देश सुखी एवं मजबूत होगा। किसानों के जीवन स्तर को उठाने के लिए योगी सरकार ने किसानों के कृषि ऋण को माफ करने, गन्ना मूल्य बढ़ाने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने, खाद बीज पर सब्सिडी देकर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मृदा परीक्षण के माध्यम से किसान की खेत की ताकत को बढ़ाने, बिजली बिल के सर चार्ज माफी के माध्यम से किसान को राहत देने जैसे अनेक लोकप्रिय फैसले लिए है।

इस मोके पर जिला उपाध्यक्ष उपेन्देर चौधरी, जिला मंत्री नीरज नागर, जतनपाल तोमर, तेजबहादुर, जिला महामंत्री पप्पू गुर्जर, जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, शोध प्रमुख बीरेंदर चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य संदीप, वीरेंदर त्यागी, सुभाष त्यागी, नितिन त्यागी आदि मौजूद रहे।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: BJP Kisan Morcha organized Kisan Choupal, conch shell of victory’s campaign
4 thoughts on “भाजपा किसान मोर्चा ने आयोजित की किसान चौपाल, विजय के अभियान का शंखनाद”