मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने कुंवलपाल शर्मा: विनोद चौधरी बने महामंत्री, भाजपा जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने बधाई दी
हस्तिनापुर न्यूज़ : मेरठ बार एसोसिएशन प्रबंध समिति के वार्षिक चुनाव में हस्तिनापुर निवासी विनोद चौधरी के निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं मन की बात कार्यक्रम जनपद के जिला प्रमुख सुनील पोसवाल ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि विनोद चौधरी ने मेरठ बार एसोसिएशन का महामंत्री का चुनाव जीतकर महाभारत कालीन ऐतिहासिक नगरी व क्षेत्र हस्तिनापुर का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उनकी जीत वास्तव में सरल व विनम्र स्वभाव के साथ-साथ जन-जन की प्रति सेवा व कार्य की प्रतिबद्धता को सिद्ध करती है।
साथ ही जिला सुनील पोसवाल ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पण का भाव रखने वालों के प्रति भारत की जनता का विश्वास बढ़ा है इसलिए हमें हमेशा राष्ट्र सेवा सर्वोपरि का भाव रखकर राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर महिपाल सिंह, पप्पू चौधरी, आर्यन पोसवाल आदि उपस्थित रहे।
