Bihar News | छपरा में शादी का झांसा देकर बनाया संबंध, गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का बनाया दबाव, लड़की के मना करने पर लड़केवालों ने की हैवानियत

Bihar News | बिहार के छपरा में एक युवक शादी का झांसा देकर युवती से कई महीनों तक फिजिकल रिलेशन बनाता रहा। युवती जब गर्भवती हो गई तो वह शादी से मुकर गया और बच्चा अबॉर्ट कराने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती जब नहीं मानी तो उसने ब्लैकमेल करने के लिए उससे झूठी शादी रचा ली। मांग में सिंदूर भर उसे पत्नी बना लिया।

लड़की के गर्भवती होने की बात जब लड़के वालों को पता चली तो उन्होंने पीट-पीटकर गर्भपात करवा दिया। मामला मढ़ौरा थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक पर रेप की FIR दर्ज की गई है।पीड़िता ने बताया कि वह अपने बुआ के घर रहती थी। घर के बगल में रहने वाले नागेश्वर राम के पुत्र रोहित कुमार ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर फिजिकल रिलेशन बनाने लगा। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो रोहित बच्चा अबॉर्ट कराने की बात करने लगा।

जब पीड़िता ने बच्चा नहीं गिराया तो उसने अकेले में झूठी शादी कर ली। लड़की के गर्भवती होने की खबर जब लड़के के परिजनों को लगी तो वे पीड़िता पर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे। जब वह नहीं मानी तो 18 मई को रोहित के पिता नागेश्वर राम, मां आशा देवी, बहन रिंकी कुमारी, चन्द्रेश्वर राम, चन्द्रेश्वर राम की पत्नी और अन्य ने उसे इतना पीटा कि उसका गर्भपात हो गया।

इसके बाद पीड़िता की हालत गंभीर हो गई और उसका इलाज मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में किया गया। पीड़िता के परिजनों ने लड़के वालों पर शादी का दबाव बनाया। मामला बढ़ता देख गांव में पंचायत बुलाई गई। आरोपी के परिजनों ने पंचायत में शादी की सहमति तो दे दी लेकिन बाद में मुकर गया। इस बात को लेकर 3 बार पंचायत हुई थी। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से सभी आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Bihar News | Relationship made on the pretext of marriage in Chhapra, pressure created to get an abortion if pregnant, boys did cruelty to the girl for refusing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TMKOC के प्रोड्यूसर खोज रहे नई दया बेन:6 साल से शो से दूर दिशा वकानी की वापसी पर असित मोदी बोले- मैं उन्हें फोर्स नहीं कर सकता Mouni Roy | ऑरेंज कलर की ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा, Bold तस्वीरें हुईं इंटरनेट पर वायरल Mayawati | मायावती के भतीजे आकाश ने डॉ. प्रज्ञा संग रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ मायावती, देखिए तस्वीरें जाने कब होगा IPL 2023 शुरू ? IAS Nidhi Gupta : पिता की तरह सरकारी नौकरी के लिए शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी, 5वें प्रयास में बन गई IAS अधिकारी