‘Bigg Boss’ fame Urfi Javed : ‘बिग बॉस’ फेम उर्फी जावेद ने बदली अपने नाम की स्पेलिंग, इन दो अक्षरों को किया रिपीट
Bigg Boss’ fame Urfi Javed : अपने यूनीक ड्रेसिंग स्टाइल और दिलकश मुस्कान से सभी का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (urfi Javed) ने इस बार कुछ अलग ही काम किया है। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम की स्पेलिंग बदल ली है। उर्फी ने अपने नाम में कुछ अक्षरों को बढ़ा लिया है, जिसके चलते एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं।
उर्फी ने बदली नाम की स्पेलिंग
दरअसल उर्फी जावेद हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। ऐसे में इस बार वो अपने की नई स्पेलिंग को लेकर चर्चा में हैं। उर्फी जावेद अपने नाम को इंग्लिश में अभी तक Urfi लिखती थी, लेकिन अब अपने इंस्टा बायो में उन्होंने Urfi को Urrfii कर दिया है। यानी अपने नाम में उर्फी ने R और I बढ़ा दिया है। फैन्स एक्ट्रेस के नाम की स्पेलिंग बदलने की वजह जानना चाह रहे हैं।
उर्फी
बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं उर्फी
बता दें कि उर्फी जावेद, बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। शो में उर्फी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था, लेकिन बावजूद इसके वो घर में लंबी पारी नहीं खेल पाई थीं। इसके बाद से ही उर्फी खबरों में बनी रहती हैं। उर्फी जावेद के हटकर स्टाइल को एक ओर जहां फैन्स खूब पसंद करते हैं तो कई बार एक्ट्रेस ट्रोल भी हो जाती हैं। उर्फी इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरों- वीडियोज से फैन्स का दिल जीत लेती हैं।