Azam Khan | आजम खान को बड़ा झटका, शपथ पर लगा ग्रहण; विधानसभा जाने की अनुमति नहीं

मेदांता में भर्ती Azam Khan की हालत नाजुक, हर मिनट पड़ रही 10 लीटर ऑक्सिजन की जरूरत

यूपी | समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान (Azam Khan) को बड़ा झटका लगा है। वह आज विधानसभा में जाकर शपथ नहीं ले पाएंगे। कोर्ट ने जेल प्रशासन की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें शपथ ग्रहण के लिए आजम खान को विधानसभा ले जाने की अनुमति मांगी गई थी।

यूपी विधानसभा में जीतकर आए प्रदेश के सभी विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। सोमवार को सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली तो उनके बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण की। पहले दिन 343 विधायकों के शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी जारी है।

Blow to Mohammad Azam Khan, UP govt takes back over 70 hectares of land  from Mohammad Ali Jauhar University | India News | Zee News

हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक जेल में बंद हैं। इनका शपथ ग्रहण अभी नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि आजम खान इससे पहले रामपुर से लोकसभा सांसद थे। उन्होंने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *