भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय, उम्र | Bhupendra Patel Biography, History in Hindi

bhupendra patel biography in hindi

भूपेंद्र पटेल का जीवन परिचय, गुजरात के नए सीएममुख्यमंत्री, बीजेपी, एमएलए, इतिहास, परिवार, योग्यता, करियर, धर्म, जाति, उम्र (Bhupendra Patel Biography in Hindi) (Gujarat Mukhyamantri, BJP, MLA, Education, History, Family, Qualification, Career, Religion, Caste, Age, Net Worth)

देश में राजनीति लोगों के लिए हमेशा एक चर्चित विषय होता है, सत्ता में कौन सी सरकार कैसा कार्य कर रही है? कौन सी सरकार आने वाली है? पल-पल की खबरें जानने में लोग रुचि रखते हैं। इसी बीच गुजरात की राजनीतिक दल से बड़ी खबर आई है, जहां बीजेपी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पद की कमान बीजेपी के एक नए चेहरे भूपेंद्र पटेल को सौंप दी है। तो बीजेपी का यह प्रभावी व्यक्ति कौन है, जिसके मुख्यमंत्री बनने को लेकर किसी को भी अंदेशा नहीं था? यहां हम उनके जीवन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां उनकी Biography के माध्यम से साझा कर रहे हैं।

Bhupendra Patel Biography in hindi

भूपेंद्र भाई पटेल (गुजरात के मुख्यमंत्री) (गुजराती: رભાઇ પટેલ) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शशिकांत पटेल के खिलाफ चल रहे 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के बाद घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बने। उन्होंने 117,000 मतदाताओं के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की, जो इस चुनाव में भाजपा के लिए गुजरात के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक है।

Bhupendra Patel Biography in Hindi

जानें कौन हैं भूपेंद्र पटेल, जिन्हें बनाया गया गुजरात का मुख्यमंत्री?

भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं. आनंदीबेन पटेल ने जब पद से इस्तीफा दिया था तो उनकी ही सीट से भूपेंद्र चुनाव लड़े थे.

भूपेंद्र पटेल की जीवनी

पुरा नामभूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल
नाम भूपेंद्र रजनीकांत पटेल
नाम भूपेंद्र पटेल
अन्य नामदादा
जन्म तिथि15 July 1962
जन्म स्थानशिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
गृहनगर शिलाज, अहमदाबाद, गुजरात
उम्र59
जातिपटेल ( पाटीदार)
धर्म/ Religionहिन्दू
ब्लड ग्रुपA+
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पार्टी का नामभारतीय जनता पार्टी
शिक्षा12वीं के सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
व्यवसायकंसल्टिंग इंजीनियरिंग, राजनीति
पिता का नाम
माता का नाम
जीवनसाथी काहेतल पटेल
जीवनसाथी का व्यवसाय
बेटाअनुज पटेल
पुत्रवधूदेवांशी पटेल
भाईकेतन पटेल
कद5 फुट 5 इंच (अनुमानित)
वजन65 किलोग्राम (अनुमानित)
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगसफ़ेद
स्थाई पताशिलाज अहमदाबाद
वर्तमान पताअहमदाबाद के शिलाज
ई-मेलसफ़ेद
राशिवृषभ
पदगुजरात के 17वें मुख्यमंत्री
विधानसभाअहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट
2017 विधानसभा चुनावकांग्रेस के शशिकांत वासुदेवभाई पटेल को हराया
समुदायपटेल पाटीदार
पहली बार विधायक2017
पूर्व अध्यक्षअहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (एमसी) 
चेयरमैनअहमदाबाद अर्बन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए) के चेयरमैन भी रह चुके हैं
राष्ट्रीयताभारतीय
पसंदीदा नेतानरेंद्र मोदी और अमित शाह
छविसाफ-सुथरी
नेट वर्थ (Net Worth)5 करोड़ रूपये

भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गुजरात का अगला मुख्यमंत्री बनने के नाम में सभी सियासी दावेदारों को चौंकाते हुए बीजेपी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है. खबरों के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं. आनंदीबेन पटेल ने जब पद से इस्तीफा दिया था तो उनकी ही सीट से भूपेंद्र चुनाव लड़े थे. मुख्यमंत्री पद की रेस में डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला और आर.सी. फालदू का नाम चर्चा में था

बता दें कि भूपेन्द्र पटेल घाटलोडिया से बीजेपी विधायक हैं. विजय रूपाणी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने सहमति जताई।

भूपेंद्र भाई पटेल सैलरी

इनकी सैलरी ₹370000 है। यह सैलरी इन्हे गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद मिल रही है।

भूपेंद्र भाई पटेल ऑफिस ऐड्रेस

सुदर्शन टावर, निरंत पार्क सोसायटी पार्ट 2, थलतेज, अहमदाबाद, गुजरात – 380054

bhupendra patel biography in gujarati | ભૂપેન્દ્ર પટેલ ગુજરાતીમાં જીવનચરિત્ર

FAQ

भूपेंद्र पटेल किस पार्टी से संबंधित है?

भूपेंद्र भाई पटेल भारतीय जनता पार्टी से संबंधित है।

भूपेंद्र पटेल कहा के रहने वाले है?

भूपेंद्र पटेल गुजरात के शिलाज़ के रहने वाले है।

गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

भूपेंद्र भाई पटेल

भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के कौनसे मुख्यमंत्री है?

17 वे मुख्यमंत्री है।

भूपेंद्र पटेल किस जाति(cast) के है?

भूपेंद्र पटेल गुर्जर पाटीदार जाति के है।

भूपेंद्र पटेल किस धर्म के है?

भूपेंद्र पटेल हिंदू धर्म से संबंध रखते है।

Bhupendra Patel Education

दोस्तों गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साल अप्रैल 1982 में Technical Examination Board, Gujarat State, Gandhinagar से डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Diploma In Civil Engineering) किया है। इससे पहले उन्होंने 10th और 12th अहमदाबाद से किया था।

  • twitter – https://twitter.com/bhupendrapbjp 
  • facebook– https://www.facebook.com/ibhupendrapatel/?ref=page_internal
  • MLA-41,Ghatlodia Vidhansabha
  • Ex.Chairman AUDA
  • Ex.Chairman Stending committee AMC
  • Ex.Corporator Thaltej ward
  • Ex. Vice chairman,school board,amc
  • Ex.president Memnagar nagarpalika(1999-2006)
  • Ex.Chairman Stending commitee Memnagar nagarpalika

राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि

भूपेंद्र पटेल लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं. वे सामाजिक और राजनीतिक तौर पर अच्छा अनुभव रखते हैं. वर्ष 1999-2000 में वे स्थायी समिति के अध्यक्ष और मेमनगर नगरपालिका के अध्यक्ष रहे थे. 2010-15 के दौरान वे थलतेज वार्ड से पार्षद रहे थे.

2015-17 के दौरान वे AUDA यानी अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं सामाजिक जिम्मेदारी की बात करें तो वे 2008-10 में एएमसी के स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वे पटेल पाटीदार संगठनों सरदार धाम और विश्व उमिया फाउंडेशन में ट्रस्टी भी हैं. ऐसे में पाटीदार समाज को रिझाने में वे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

अन्य पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *