Bhojpuri Song | ‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी’ का पार्ट-2 रिलीज, अब तक मिले 60 लाख से जायदा व्यूज
Bhojpuri Song | भोजपुरी स्टार सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के मशहूर गाने “कुंवारे में गंगा नहईले बानी” का अगला पार्ट रिलीज हो गया है. यह गाना आते ही धमाल मचाने लगा है. इस गाने का नाम भी “कुंवारे में गंगा नहईले बानी-2” रखा गया है.
इस गाने के पहले पार्ट की बात करें तो 14 जनवरी 2021 को रिलीज हुआ था. जिसे अब तक 25 करोड़ 78 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं दूसरा पार्ट 10 मई 2021 को रिलीज हुआ है और अब तक इस गाने को 60 लाख व्यूज मिल चुके हैं. ये दोनों ही विडिओ Ankush Raja Official यूट्यूब चैनल पर उपलोड किये गए है।
Anamika Jain Amber | अनामिका अंबर | ये मंज़र हो ख़्वाब बुरा बस ऐसी ख़्वाहिश
कुंवारे में गंगा नहईले बानी 1:-
इस गाने के लिरिक्स बोस रामपुरी (Bos Rampuri) ने लिखे हैं. वहीं आवाज खुद अंकुश राजा और शिल्पी राज ने दी है. इसके अलावा म्यूजिक की बात करें तो आर्य शर्मा (Arya Sharma) इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं.
Nikki Tamboli की केपटाउन से बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल, समुद्र किनारे मोनोकोनी में दिए हॉट पोज
कुंवारे में गंगा नहईले बानी 2:-