लिटिल एपेक्स में बेस्ट फोटो विद फादर और कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन – मेरठ
मेरठ। बेगमबाग स्थित दि लिटिल एपेक्स स्कूल द्वारा फादर्स डे की पूर्व संध्या पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जून माह के तीसरे रविवार को भारत सहित सभी देशों में फादर्स डे मनाया जाता है। स्कूल की प्रिंसीपल संगीता नोटानी ने बच्चों को पिता का उनके जीवन में स्थान व महत्व बताया। उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में दिन की शुरूआत माता पिता के आशीर्वाद से करनी चाहिए। इस अवसर पर बच्चों के लिये बेस्ट फोटो विद फादर और कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे उत्साह से बच्चों के साथ उनके पिता ने भी भाग लिया। स्कूल के चेयरमैन डा0ब्रजभूषण ने कहा कि हमारी संस्कृति में पिता को ईश्वरीय स्वरूप माना गया है जो सभी के लिये वंदनीय है।
फादर्स डे के वर्चुअल कार्यक्रम को सफल बनाने में एपेक्स स्कूल के डायरेक्टर संजय गोयल के साथ प्रिंसीपल संगीता नोटानी, टीचर्स शालू, रश्मि, रिचा, पारूल, अलीशा, निधि, पूजा व मुस्कान आदि का विशेष सहयोग रहा।
- Watchman – (Hindi Web Series) | Watchman – Review, Cast, & Release Date
- Phuljhadi – (Hindi Web Series) | Phuljhadi – Review, Cast, & Release Date
- Ankita Dave Biography in Hindi | Ankita Dave Wiki, Age, Height, Web Series & More
- Alone Music Video (2023) T Series: Cast, Video Song, Release Date, Singer
- Jhol Jhal – (Hindi Web Series) | Jhol Jhal – Review, Cast, & Release Date
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Best photo with father and card making competition organized at Little Apex – Meerut