{Best 100+} हिंदी शायरी | Hindi love Shayari | Best Hindi Shayaris

{Best 100+} हिंदी शायरी | Hindi love Shayari | Best Hindi Shayaris

“लाखों मन्नत के बाद
जब तेरा दीदार हुआ..
संभालना मुझे, क्योंकि उस
वक्त मैं कुछ बोल नहीं पाऊंगा..”

Best Hindi Shayaris

सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.

shayari hindi

राष्ट्र हित सर्वोपरि है, उसके लिए तन, मन, धन से समर्पित हैं।

tyagi shayari

काटे होंगै तुमने हजारों सर,
पर कभी हमारी गरदन पे तलवार रख के देखों
आपकी तलवार भी ड़र के बोलेगी आतो बाप Tyagi छे।

hindishayari

अभी तो जरा वक़्त हैं उनका,
हमें आजमाने दो उनको,
रो रो कर पुकारेंगें हमे,
जरा हमारा वक़्त तो आने दो।

hindi shayari

फैसला जो कुछ भी हो, मंजूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क हो, भरपूर होना चाहिए।

sachi mohabbat shayari

फूलो की दुकाने खोलो, खुशबू का व्यापार करो इश्क खता हैं, तो ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो।

love yourself shayari

कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इस कश्मकश में भूल गये, खुद का दिल कहाँ रखा.

झुकना शायरी

यह जगह वही है
जहां कभी मैंने जन्म लिया होगा
इस जन्म से पहले

यह मौसम वही है
जिसमें कभी मैंने प्यार किया होगा
इस प्यार से पहले

यह समय वही है
जिसमें मैं बीत चुका हूँ कभी
इस समय से पहले

वहीं कहीं ठहरी रह गयी है एक कविता
जहां हमने वादा किया था कि फिर मिलेंगे

ये शब्द वही हैं
जिनमें कभी मैंने जिया होगा एक अधूरा जीवन
इस जीवन से पहले।

h i n d i s h a y a r i

देखा न कोहकन कोई फ़रहाद के बग़ैर
आता नहीं है फ़न कोई उस्ताद के बग़ैर

shayari hindi shayari

अदब तालीम का जौहर है ज़ेवर है जवानी का
वही शागिर्द हैं जो ख़िदमत-ए-उस्ताद करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *