Bajaj Sugar Mill News: बजाज शुगर मिल के मालिक सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला
Bajaj Sugar Mill News: एक घटतौली से जुड़ा मामला मुजफ्फरनगर में चीनी मिल भैसाना से सामने आया है। मुजफ्फरनगर में भैसाना चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र बड़ौदा तृतीय पर घटतौली पकड़े जाने के मामले में बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड भैसाना के मालिक, हार्डवेयर, साफ्टवेयर एवं एएमसी प्रदाताओं और तौल लिपिक पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। तौल लिपिक के निलंबन के बाद उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
जिला गन्ना अधिकारी डॉ. राजेश धर द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि 20 जनवरी को बजाज चीनी मिल भैसाना (Bajaj Sugar Mill Bhaisana) के तौल केंद्र बड़ौदा तृतीय में दो प्रतिशत घटतौली पकड़ी गई थी। गन्ना आयुक्त के आदेश पर गन्ना समिति सचिव बुढ़ाना ब्रजेश कुमार राय ने चीनी मिल मालिक कुशाग्र बजाज, प्रबंध निदेशक अजय कुमार शर्मा, चीनी मिल अध्यासी जंग बहादुर तोमर, क्रय केन्द्र पर तैनात तौल लिपिक महिपाल सिंह, चीनी मिल के आईटी हेड विजय बालियान, सीएफओ सुनील कुमार ओझा, चीनी मिल के हार्डवेयर प्रदाता केडी शर्मा एवं साफ्टवेयर प्रदाता देवेन्द्र मिश्रा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, विधिक माप विज्ञान अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या था पूरा मामला
डीसीओ आरडी द्विवेदी ने शिकायत मिलने पर खांडसारी अधिकारी चंद्रशेखर, सहकारी गन्ना विकास समिति बुढ़ाना के सचिव ब्रजेश कुमार राय के साथ लेकर बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड इकाई भैसाना के बड़ौदा तृतीय गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया था।
इस दौरान गन्ना की तोल करवा रहे गन्ना किसान सुभाष निवासी ग्राम बड़ौदा की बोगी में दो प्रतिशत की गन्ना घटतौली पाई गई। तौल लिपिक आफलाइन तौल कर रहा था। क्रय केंद्र पर प्रयुक्त डिजिटलाइजर और एचएचसी का आपस में कोई लिंक नहीं पाया गया। चीनी मिल के अध्यासी ने पाक्षिक स्थानांतरण ईआरपी लॉटरी की सूची के क्रम में नहीं मिले। विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नंबरों की सूची प्रदर्शित नहीं थी। क्रय केंद्र पर बीम स्केल की भी समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई थी।
2 प्रतिशत की कटौती
आपको बता दे कि ये कोई पहला मामला नहीं जब गन्ना किसान को क्रय केंद्र पर तोल में नहीं मारा जा रहा है। यदि किसान अपना गन्ना धर्मकांटे तुलवाकर क्रय केंद्र पर लाता है तो भी किसान से 2 प्रतिशत की कटौती की जाती है। ये मात्र तौल लिपिक दुवारा किया जा रहा कार्य नहीं बल्कि इसमें कई मिल के बड़े कर्मचारी और समिति के अधिकारी शामिल है। इस कमाई को सभी आपस में बांट लेते है। इसकी शिकायत करने पर किसान का उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे की धमकी भी दी जाती है। किसान क्या करे बस चुप रहकर अपना शोषण बर्दास्त करता है।
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Bajaj Sugar Mill News: Case filed against eight including the owner of Bajaj Sugar Mill, know what is the whole matter
Thanks!