बागपत न्यूज़। बागपत वाले चाचा की नई फोटो वायरल, लोग बोले- इनको भूलना अपराध जैसा
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दो गुट आपस नें लाठी-डंडे से जमकर मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। इस लड़ाई में शामिल एक लंबे बालों वाले चाचा भी वायरल हुए थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. हाल ही में उनकी ताजी तस्वीर फिर से वायरल हुई है।
दरअसल, बागपत वाले चाचा, जिन्हें आइंस्टीन चाचा भी कहा गया था, उनकी नई तस्वीर वायरल हुई है। इसे शेफाली तोमर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या आप इनको पहचानते हैं, साथ ही उन्होंने हिंट देते हुए चाट भी लिख दिया। इसके बाद लोग धड़ाधड़ कमेंट करने लगे और बताने लगे कि ये वही बागपत वाले चाचा हैं।
आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि इनको भूलना अपराध जैसा है। विवेक चौधरी नामक यूजर ने लिखा, ‘इन्हें कौन नही जानता, बड़ौतीया चाट वाले जिन्होंने 2021 का महाभारत लड़ा और विजयी हुए। 2021 के ट्विटर मीम में ये नंबर वन हैं।
इस नई तस्वीर में ‘आइंस्टीन चाचा’ बेहद कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे एक कपड़े की दुकान पर नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक महिला भी नजर आ रही हैं। इस दौरान चाचा एक बेहद आकर्षक कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं।
