Bageshwar Dham Sarkar Ka Mobile Number Kya Hai | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मोबाइल नंबर

Bageshwar Dham Sarkar Ka Mobile Number Kya Hai | Dhirendra Krishna Shastri/धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मोबाइल नंबर | Bageshwar Dham Sarkar Ka WhatsApp Number/Contact Number :- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Newszon.in पर। आज हम आपको बताने वाले है की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का Personal WhatsApp Number और Personal Contact Number क्या है ?

धीरेंद्र कृष्ण गर्ग, बागेश्वर धाम सरकार/महाराज के नाम से जाने वाले एक भारतीय कथावाचक हैं। शास्त्री भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश हैं। उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक गर्ग(ब्राम्हण) में हुआ था। तो चलिए जानते है इनके मोबाइल नंबर और इनके बारे में और भी जानकारी के बारे में –

Bageshwar Dham Sarkar Ka Mobile Number Kya Hai

Bageshwar Dham Sarkar Biography in Hindi

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को हुआ था इन्हे बागेश्वर धाम सरकार या महाराज के नाम से भी जाना जाता है, छतरपुर जिले में एक धार्मिक तीर्थ स्थल, बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश हैं। मध्य प्रदेश, भारत के. शास्त्री छतरपुर के बागेश्वर धाम में कथा सुनाते हैं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को हनुमान जी का अवतार माना जाता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को देश भर में अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में लगाता है,बाबा उनकी सभी समस्याओं को एक कागज में लिखकर उसका उपाय बताते हैं।

धीरेन्द्र शास्त्री जी मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ने वाले प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर तथा पुजारी हैं।

पूरा नाम (Full Name)श्री धीरेंद्र कृष्ण जी
उपनाम (Nick Name)बागेश्वर धाम महाराज

प्रसिद्ध नाम (Famous Name)
बालाजी महाराज,
बागेश्वर महाराज,
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
जन्म-तिथि (Date of Birth)4 जुलाई 1996
जन्म-स्थान (Birth Place)गड़ा, छतरपुर, मध्य प्रदेश
पिता (Father Name)राम कृपाल गर्ग
माता (Mother Name)सरोज गर्ग
दादाजी (Grandfather Name)भगवान दास गर्ग

भाई-बहन(Siblings)
शालिग्राम गर्ग जी महाराज (छोटे भाई) एक बहन
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
प्रमुख मित्र(Friends)शेख मुबारक,
राजाराम
शैक्षिक योग्यता(Educational Qualifications)कला वर्ग में स्नातक (B.A)

बोलचाल की भाषा(Language Known)
बुंदेली,
संस्कृत,
हिंदी


व्यवसाय(Profession)
सनातन धर्म प्रचारक,
कथावाचक,
दिव्य दरबार,
प्रमुख बागेश्वर धाम,
यूट्यूब चैनल
गुरु(Guru)श्री दादा जी महाराज सन्यासी बाबा
बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham)गड़ा गंज, छतरपुर, मध्य प्रदेश
मंदिर(Devotee of)श्री बालाजी हनुमान को समर्पित
इनकम (Income)₹8000 + प्रतिदिन
₹ 3.5 लाख प्रतिमाह,
₹40 लाख प्रतिवर्ष
नेट-वर्थ(Net-Worth)₹19.5 करोड़

Bageshwar Dham Sarkar Education | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शिक्षा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के एक स्कूल से प्राप्त की। जिसके लिए उन्हें गांव से 5 किलोमीटर दूर एक सरकारी स्कूल में पढ़ने जाना पड़ता था। इसके बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से बीए कंप्लीट की। लेकिन पढ़ाई में ज्यादा मन ना लगने के कारण उन्होंने अपने दादाजी से महाभारत, रामायण, भागवत कथा और पुराण महाकाव्य की शिक्षा ली और दरबार लगाना शुरू किया।

Bageshwar Dham Sarkar House Address | धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के घर का पता

दोस्तों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मोबाइल नंबर बताने से पहले हम आपको धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पता बताने वाले है। ये मध्य प्रदेश के रहने वाले है। छतरपुर में भगवान बालाजी का मंदिर है I यहां पर भारत के कोने-कोने से लोग अपनी समस्या का निवारण करने के लिए आते है।

Bageshwar Dham House Addressग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर
मध्य प्रदेश, पिन – 471105

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पर्सनल नंबर | Bageshwar Dham Sarkar Ka Mobile Number

दोस्तों अगर आप धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानि की बागेश्वर धाम सरकार जी से बात करने के लिए उनका मोबाइल नंबर ऑनलाइन इंटरनेट पर खोज रहे है तो हम आपको सबसे पहले बताना चाहएंगे की आपको जो भी मोबाइल नंबर हमारी वेबसाइट या इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेबसाइट पर मिलता है वो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का पर्सनल नंबर नहीं होगा। हो सकता है की दिया गया हुआ मोबाइल नंबर शायद उनकी टीम में से किसी का हो। ऑनलाइन खोज करने पर हमे कई मोबाइल नंबर मिले है जिन्हे आप एक बार ट्राई करके देख सकते है :- 8120592371, 9630313211 और 8982862921.

Triggered Insaan WhatsApp Number & Personal Number

Bageshwar Dham Sarkar InstagramClick Here (@triggeredinsaan)
Bageshwar Dham Sarkar FacebookN/A
Bageshwar Dham Sarkar TwitterClick Here (@triggeredinsaan)
Bageshwar Dham Sarkar YoutubeClick Here (@triggeredinsaan)
Bageshwar Dham Sarkar Email Idnischaytriggered@gmail.com
Bageshwar Dham Sarkar Old Number+91 8120592371
Bageshwar Dham Sarkar Current Mobile Number+91 9630313211
Bageshwar Dham Sarkar WhatsApp Number+91 8982862921
Bageshwar Dham Sarkar WebsiteBageshwardham.co.in

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में जानकारी – वीडियो

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *