Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन यानी कि दिशा वकानी की वापसी का फैंस काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि दिशा शो में वापसी करेंगी। इतना ही नहीं हाल ही में शो का प्रोमो भी रिलीज किया गया जिसमें दिखाया गया कि सुंदरलाल, जेठालाल को फोन करता है और उससे ये हिंट दिलाई गई कि दया बेन की वापसी हो सकती है। लेकिन हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ऐसा स्टेटमेंट दिया है जिसके बाद दया बेन यानी कि दिशा के फैंस काफी निराश होंगे।
Table of Contents
दिशा वकानी की नहीं होगी वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एंटरटेनमेंट टाइम्स से बात करते हुए कहा कि दया बेन की वापसी होगी, लेकिन दिशा वकानी की नहीं। दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन्स किए जा रहे हैं और अब इस किरदार को नई एक्ट्रेस करती नजर आएंगी।
5 साल बाद इस वजह से लिया फैसला
दिशा 5 साल से शो में वापस नहीं आई हैं तो मेकर्स को इतना समय क्यों लगा नई एक्ट्रेस को लाने में इस पर असित ने कहा, ‘हमें ये फैसला लेले में इसलिए इतना समय लगा क्योंकि दिशा ने शादी के बाद भी काम किया। उन्होंने फिर ब्रेक लिया क्योंकि उनका बेबी होने वाला था। इसके बाद उन्होंने उस ब्रेक को आगे बरकरार रखा क्योंकि वह बच्चे की परवरिश में ध्यान देना चाहती थीं। उन्होंने कभी शो नहीं छोड़ा। हमको उम्मीद थी कि दिशा वापस आएंगी। लेकिन फिर कोविड आ गया। उस वक्त शूटिंग के वक्त काफी रेस्ट्रिक्शन्स थीं। हम उस वक्त भी पूरा ध्यान रख रहे थे, लेकिन दिशा ने कहा कि वह वापस शूटिंग करने से डर रही हैं।’
किया दिशा का इंतजार
असित ने आगे कहा, ‘हमने फिर और इंतजार करना चाहा क्योंकि दिशा का इस शो से लंबा नाता रहा है और हमारा भी उनके साथ अच्छा रिलेशनशिप था। हम उनकी वापसी को लेकर काफी पॉजिटिव थे। वह परिवार की तरह हैं। हाल ही में उनका दूसरा बेबी हुआ है और वह अब वह वापस नहीं आ पाएंगी। नई दया बेन के लिए ऑडिशन्स जोरों पर चल रहे हैं और हम जल्द ही नई दया बेन को फाइनल कर लेंगे। ऑडियंस को नए करेक्टर के बारे में जल्द ही शो में पता चलेगा। हम अपने दर्शकों तो अपडेट देते रहेंगे।’
इसका मतलब अब फैंस को शो में नई दया बेन नजर आएंगी। वैसे दिशा ने इस किरदार से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली थी। तो देखते हैं नई दया बेन, दिशा की तरह अपना कमाल दिखा पाएंगी या नहीं।
