अखिलेश यादव के बयान को अस्वनी त्यागी के बताया शर्मनाक, बोले लड़के से फिर गलती हो गई!
भजापा प्रदेश मंत्री व एमएलसी अस्वनी त्यागी ने पूर्व मुख़्यमंत्री व् सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को बेहद शर्मनाक बताया. अस्वनी त्यागी ने ट्वीट कर लिखा ‘ शर्मनाक! लड़के से फिर गलती हो गई! जहां उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस द्वारा लखनऊ में अलकायदा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया जाता है वहीं “लडको से गलती हो जाती हैं” वाली पार्टी के अध्यक्ष आतंकियों के समर्थन में तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं।
एमएलसी अस्वनी त्यागी दुवारा पोस्ट की गई इस विडिओ में पत्रकार के जवाब पर अखिलेश यादव ने कहा कि वो उत्तर प्रदेश पुलिस और भजापा सरकार पर बिलकुल भी विस्वास नहीं करते है।
Aswani Tyagi said the statement of Akhilesh Yadav 25 was shameful, said the boy again made a mistake!