ASP transferred | यूपी में 13 आईएएस अफसरों के बाद 31 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, देखें पूरी लिस्‍ट

ASP transferred News | यूपी में मंगलवार की देर रात 13 आईएएस अफसरों के बाद बुधवार को 31 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले की सूची जारी हो गई। नए आदेश के मुताबिक आगरा में राजीव कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा बनाया गया है। बुलंदशहर में तैनात अलका को सीबीसीआईडी मेरठ भेजा गया है

एटा के अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह को सोनभद्र में नई तैनाती मिली है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक विशाल यादव को लखनऊ सीबीसीआईडी मुख्‍यालय भेजा गया है। विजेन्‍द्र द्वि‍वेदी को जौनपुर से कानपुर आउटर, अशोक कुमार सिंह सेकेंड को कानपुर नगर अपर पुलिस उपायुक्‍त बनाया गया है। अखिलेश सिंह अपर पुलिस उपायुक्‍त लखनऊ शहर का कार्यभार सम्‍भालेंगे।

श्‍वेता श्रीवास्‍तव एसआईटी लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक होंगी। अब तक मिर्जापुर में तैनात रहे डा. अरूण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी मुरादाबाद होंगे। डा. भीम कुमार गौतम को प्रयागराज से स्‍थानांतरित कर पीएसी मुख्‍यालय लखनऊ भेजा गया है।

अब तक प्रयागराज में तैनात रहीं अमिता सिंह अब कानपुर शहर की अपर पुलिस उपायुक्‍त होंगी। श्रीकांत प्रजापति को रामपुर से मिर्जापुर भेजा गया है। धर्म सिंह मार्छाल को रामपुर से बिजनौर, पीयूष कुमार सिंह को सीतापुर से मेरठ, प्रवीण कुमार यादव को सीतापुर से साइबर क्राइम, पश्चिमी , कृपाशंकर को उन्‍नाव से अपर पुलिस अधीक्षक, स्‍टाफ आफिसर, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्‍यवस्‍था के पद पर भेजा गया है। चक्रपाणि त्रिपाठी को वाराणसी नगर अपर पुलिस उपायुक्‍त (सुरक्षा) के पद से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के पद पर स्‍थानांतरित किया गया है।

वाराणसी शहर में तैनात रहे विनय कुमार सिंह को चंदौली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। चिरंजीव मुखर्जी को चंदौली से सीबीसीआईडी मुख्‍यालय लखनऊ, विद्यासागर मिश्रा को मुरादाबाद से प्रतापगढ़, सुरेन्‍द्र प्रताप सिंह को प्रतापगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पद से उप सेनानायक, 20 वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है। त्रिगुण बिसेन को लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, मथुरा के पद पर नई तैनाती मिली है। श्रीश्‍चन्‍द्र को मथुरा से संभल, आलोक कुमार जायसवाल को सम्‍भल से उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड लखनऊ के पद पर भेजा गया है। 

कुमार रणविजय सिंह को गौतमबुद्धनगर से फिरोजाबाद, अखिलेश नारायन सिंह को फिरोजाबाद से अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी, बाराबंकी, मनोज कुमार पांडेय को बाराबंकी से कानपुर नगर, विनीत भटनागर को मेरठ अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद से उप सेनानायक, 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर और दिनेश कुमार सिंह द्वितीय को लखनऊ से अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के पद पर भेजा गया है। 

 Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: ASP transferred | After 13 IAS officers in UP, 31 Additional Superintendents of Police transferred, see full list

Thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *