Arif Gurjar Saras Ka Dost | आरिफ के पास उड़कर वापस आ गया सारस? वायरल फोटो का सच ये निकला

Arif Gurjar Saras Ka Dost | उत्तर प्रदेश के राज्य पक्षी सारस (Sarus And Arif Viral News) के साथ दोस्ती के बाद चर्चा में आए अमेठी के आरिफ अपने दोस्त सारस से बिछड़ने के बाद से बेहद परेशान हैं. आरिफ दोस्त सारस से मिलना चाहते हैं लेकिन सारस अब उनसे दूर है. एक दिन पहले सारस के साथ आरिफ की एक फोटो सोसल मीडिया पर काफी वायरल (Social Media Viral News) हुई थी. इसके साथ ही एक खबर तेजी से फैली कि सारस उड़कर अपने दोस्त आरिफ के पास वापस आ गया है. इसे लेकर तरह-तरह की बातें की गईं. सोसल मीडिया पोस्ट डाली गई

यह भी पढ़ेमैं बर्बाद हो गया, मेरा सारस बन विभाग ले गया बचा लो – Arifgurjar Sarash ka Dost

हालांकि ये बिलकुल भी सच नहीं है. इस पर आरिफ ने खुद स्थिति साफ की है. आरिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसमें लिखा कि सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर फर्जी अफवाह उड़ाई जा रही है कि मेरा यानी आरिफ का सारस मिल गया है लेकिन ये सब अफवाह ही है. अभी भी मेरा सारस वन विभाग की कैद में है.’ देखें आरिफ की वायरल स्टोरी….

इस मामले में अब तक कई घटनाक्रम हो चुके हैं. पहले सारस के कारण आरिफ वायरल हुए. इसके बाद में यूपी वन विभाग ने सारस को अपने कब्जे में ले लिया. वहां से वो उड़कर ‘बी सैया’ गांव चला गया. यहां पर कुछ लोगों ने उसे कुत्तों से बचाया. इसके बाद फेक न्यूज फैली कि आरिफ को सारस वापस मिल गया है लेकिन खुद आरिफ ने इसका खंडन कर दिया है. ये मामला राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच चुका है. अपने सारस के बारे में बात करते हुए आरिफ बार बार भावुक हो जाते है

अब इस नई खबर पर सारस की सफाई को लेकर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि यूपी सरकार को बिना देरी के सारस आरिफ को दे देना चाहिए.’ वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज़ ज़ोन

सारस पर सियार का हमला | वन विभाग की बड़ी लापरवाही पर योगी हुए आगबबूला | देखे – अब किस हॉल में सारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *