Anamika Jain Amber | झुकना ज़रा खींच लूँ गाल को मैं गले लगा लूँ – अम्बर

Anamika Jain Amber

जी करता है तुम्हें प्यार कर लूँ
पकड़ कर अपनी बाँहों में भर लूँ
तुम कल को बड़े हो जाओगे
अपने पैरों पर खड़े हो जाओगे
पर इन आँखों से छोटे रहोगे
बसे हो ऐसे कि इनमें मिलोगे
नन्हा स्वयं को यूँ ही पाओगे
मेरी गोद में तुम समा जाओगे
तुमसे ऊँची मेरी ये दुआ ही रहेगी
खुश रहो तुम तुम्हें चूमकर कहेगी
झुकना ज़रा खींच लूँ गाल को
मैं गले लगा लूँ मेरे लाल को- अम्बर

  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: Anamika Jain Amber | Let me bow down, let me hug the cheek – Amber

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *