चौधरी अजित सिंह के नाम पर रखा मोबाइल ऑपरेशन थियेटर वैन नाम
मेरठ । सिवालखास विधानसभा क्षेत्र को निशुल्क एम्बुलेंस सेवा देने के बाद अब प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने गुरुवार देर रात कस्बा सिवालखास को एक मोबाइल ऑपरेशन थियेटर वैन सौंप दी। उन्होंने इसका नाम चौधरी अजित सिंह के नाम पर रखा है। लोगों ने इस काम को लेकर उनकी प्रशंसा की है।
गुरुवार देर शाम कस्बा सिवालखास में प्रसपा नेता अमित जानी ने कहा कि इसमें आईसीयू से लेकर ऑपरेशन थियेटर, वेंटिलेटर तक की सुविधा है जिनसे एक जच्चा को हॉस्पिटल तक जाने की जरुरत ही नहीं होगी। अमित जानी ने बताया कि जैसे ही अमित जानी मेडिकल हेल्पलाइन पर प्रसव पीड़िता की कॉल आएगी यह सेवा उसके घर पहुंच जाएगी। इसमें महिला डॉक्टर, सर्जन भी मौके पर पहुंचेंगे और निशुल्क प्रसव कराएंगे।
उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले वे सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के 150 गांवों को 1000 मेडिकल क्लीनिक देंगे, जिसकी शुरुआत 20 अक्तूबर को होगी। 20 अक्तूबर में कस्बा सिवालखास में दो मेडिकल कंटेनर आएंगे जिनमें डॉक्टरर से लेकर प्राथमिक उपचार की सुविधा होगी।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Amit Jani handed over mobile operation theater van to the area, people appreciated