Ahoi Ashtami 2021: Date, Shubh Muhurat and Puja Vidhi
Ahoi Ashtami 2021

Ahoi Ashtami is a festival celebrated in India wherein mothers traditionally fast for the well being and good health of their sons. However, as years have passed, this festival is now celebrated by mothers for the prosperity of both their sons and daughters.
Ahoi Ashtami | कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami) व्रत रखा जाता है। इस दिन माता अहोई की विधि-विधान के पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से भी विशेष फलों की प्राप्ति होती है। अहोई अष्टमी का व्रत संतान की लंबी आयु और संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है।
इस वर्ष अहोई अष्टमी का व्रत 28 अक्टूबर, गुरुवार को रखा जाएगा। यह व्रत करवा चौथ के तीन दिन बाद अष्टमी तिथि में रखा जाता है। इस दिन व्रती महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को तारों को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। कई जगहों पर महिलाएं यह व्रत भी चांद देखकर तोड़ती हैं।
इस वर्ष अष्टमी तिथि 28 अक्टूबर की दोपहर 12 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर 29 अक्टूबर की दोपहर 02 बजकर 09 मिनट तक रहेगी। इस दिन पूजन मुहूर्त 28 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 39 मिनट से शाम 06 बजकर 56 मिनट तक है।
अहोई अष्टमी पूजा विधि
दीवार पर अहोई माता की तस्वीर बनाई जाती है। फिर रोली, चावल और दूध से पूजन किया जाता है। इसके बाद कलश में जल भरकर माताएं अहोई अष्टमी कथा का श्रवण करती हैं। अहोई माता को पूरी औऱ किसी मिठाई का भी भोग लगाया जाता है। इसके बाद रात में तारे को अघ्र्य देकर संतान की लंबी उम्र और सुखदायी जीवन की कामना करने के बाद अन्न ग्रहण करती हैं। इस व्रत में सास या घर की बुजुर्ग महिला को भी उपहार के तौर पर कपड़े आदि दिए जाते हैं।
- 50+ Classification Reasoning Questions in Hindi MCQ PDF Download वर्गीकरण टेस्ट
- 50+ Analogy Reasoning Questions in Hindi MCQ Download (सादृश्यता परीक्षण)
- 50+ Direction Sense Reasoning Important Questions in Hindi PDF Download (दिशा और दूरी)
- 50+ Coding Decoding Important Questions in Hindi PDF Download
- Coding Decoding Questions for Govt PDF Download – Practice 50+ Unsolved Questions for SSC/RRB/UPSC/ Banking/Defence/ Teaching Govt ExamsCoding Decoding Questions
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: Ahoi Ashtami | When is Ahoi Ashtami, know the day, auspicious time, importance and worship method