सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली आईएएस ऑफिसर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) हाल ही में अपने मार्कशीट को लेकर चर्चा में रही है. टीना डाबी की 12वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. अब IAS Officer सृष्टि देशमुख की 12वीं की मार्कशीट वायरल हो रही है. आईएएस सृष्टि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली हैं. बता दें कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया पर आए दिन छात्रों को स्टडी टिप्स देते नजर आती हैं.
IAS सृष्टि देशमुख ने पहले अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी. उन्होंने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास कर एक अलग इतिहास रच दिया था. वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Table of Contents
IAS Srushti Deshmukh Marksheet वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सृष्टि देशमुख की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट वायरल हुई है. लेकिन किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी मार्कशीट नहीं है. यह महज एक अफवाह है. हालांकि, IAS सृष्टि देशमुख शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहीं हैं. उन्होंने दसवीं की परीक्षा 10 सीजीपीए और सीबीएसई से 12वीं में 93.2 फीसदी नंबर हासिल किए थे.
UPSC Topper रह चुकी हैं सृष्टि
सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में 5वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने महिला उम्मीदवारों में टॉप किया था. सबसे खास बात है कि आईएएस सृष्टि ने UPSC Exam की तैयारी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शुरू की थी. सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल में हुआ था. सृष्टि जयंत देशमुख महज 23 साल की उम्र में आईएएस बन गई थीं.
सृष्टि देशमुख ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है. इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू कर दी थी. वे अपनी सफलता का क्रेडिट अपने परिवार को देती हैं. वो मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस हैं. वर्तमान में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में उपखंड अधिकारी पद पर पोस्टेड हैं.+
खबरें और भी हैं…
- Satta King | 40 बैंक खातों से ट्रांसेक्शन का क्लू मिला, Mahadev Book के दुबई सेलिब्रेशन में शामिल 80 रसूखदारों की लिस्ट
- Satta King | दुबई में बैठे चला रहे महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा, अब पुलिस ने कसा सटोरियों पर शिकंजा
- Mawana Sugar Mill | अफसरों और कर्मियों को फसल कटाई का प्रशिक्षण दिया
- UP Ganna Payment 2022 | किसानों का गन्ना भुगतान जल्द कराया जाएगा – विजेन्द्र सिंह
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |
- Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
- Web Title: After IAS Tina Dabi, now UPSC Topper Srishti Deshmukh’s marksheet goes viral!
Thanks!