सबसे पहले Google Adsense की Website पर जाएँ. और Sign up Now पर क्लिक करे . और अपने gmail अकाउंट से लॉग इन करे (Gmail पर account कैसे बनाये) login करते ही आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उसमे कुछ जानकारी भरनी है . सबसे पहले अपनी वेबसाइट का नाम भरें.
https://www.google.com/adsense/start पर जाएं.
- शुरू करें पर क्लिक करें.
- अपना ईमेल पता डालें.
- आप यह चुन सकते हैं कि AdSense आपके हिसाब से मदद और परफ़ॉर्मेंस के सुझाव भेजे या नहीं. …
- सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- अपने Google खाते में साइन इन करें.
- अपना देश या क्षेत्र चुनें.
Google Adsense पर अकाउंट कैसे बनाये
गूगल ऐडसेंस एक ऐसी वेबसाइट जिसकी मदद से आप ऑनलाइन काफी अच्छी पैसा कमा (Earning) सकते हैं और अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको वेबसाइट या YouTube चैनल की जरूरत पड़ेगी .
अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) की ऐड अपनी वेबसाइट (website) पर दिखा कर पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास YouTube चैनल है और आपकी वीडियो के ऊपर अच्छे व्यू मिल रहे हैं तो भी आप गूगल ऐडसेंस की मदद से पैसा कमा (Earning) सकते हैं.
Google Adsense account
गूगल एडसेंस अकाउंट के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जैसे कि अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल ऐडसेंस अप्लाई (applying) कर रहे हैं तो पहले आपको अपनी वेबसाइट का कंटेंट लगाना पड़ेगा। जो गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी को फॉलो करता है या नहीं ये देखना होगा, अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी को फॉलो नहीं करेगा या उसकी टर्म एंड कंडीशन (term and condition) को पूरी तरह से फॉलो नहीं करेगा तो आपका गूगल एडसेंस अकाउंट नहीं बन पाएगा तो सबसे पहले आप गूगल ऐडसेंस की पॉलिसी यहां से पढ़िए.
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अपना कंटेंट देखने की जरूरत नहीं है अगर आप का कंटेंट सही हुआ तो YouTube आपको इ- मेल (email) करेगा।
आप अपनी वीडियो को मोनेटाइज करके और गूगल ऐडसेंस के साथ में अटैच करें इसकी जानकारी हमारी इस पोस्ट में देखें.
अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई चाहते हे हैं तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप (step by step) पूरी जानकारी दी गई है इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें

- सबसे पहले Google Adsense की Website पर जाएँ. और SIGN UP NOW पर क्लिक करे. और अपने Gmail अकाउंट से लॉग इन करे, Login करते ही आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उसमे कुछ जानकारी भरनी है .
- सबसे पहले अपनी वेबसाइट का नाम भरें.
- अगर आप गूगल एडसेंस से संबंधित ईमेल पाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Yes कर दें नहीं तो इसे No सेलेक्ट करें.
- यंहा India सेलेक्ट करे
- इनके Agreement को Select करे .
पूरी जानकारी भरने के बाद Create Account पर क्लिक कर दे .
5. फिर Continue पर क्लिक करे, क्लिक करते ही एक फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी है .लेकिन सारी जानकारी बहुत ही सोच समझ के भरनी है कोई भी गलती न करे एक एक पॉइंट को ध्यान से देखे और फिर उसे भरे या सेलेक्ट (select) करे. अगर कोई भी गलती हुई तो बाद में आपको दिकत (problem) हो सकती है . नीचे हमने सभी चीज को अलग अलग पॉइंट में बताया है जिस से आप इस फॉर्म को आसानी से समझ कर भर सकते है .
- ये Option अपने हिसाब से चुने अगर आपके पास एक Website है तो Individual Select करे ज्यादा है तो Business Select करे
- जो नाम आपका बैंक के Account में है वो ही नाम लिखे.
- आपका जो Address जो बैंक में है वो ही भरे.
- खाली छोड़ दे …….
- फिर अपने City का नाम भरे.
- अपने शहर का पोस्टल कोड (postal code) भरे .
- फिर राज्य का नाम
- फिर अपना मोबाइल नम्बर भरे जो चलता हो क्यों की उसी नंबर पे वेर्फिकेशन कोड आएगा
- अब Submit पर क्लिक करे
- सबमिट करते ही आपका एडसेंस अकाउंट बन जाएगा। लेकिन अभी आपको इसे वेरीफाई करवाने के लिए अपने गूगल एडसेंस अकाउंट से Ads. का कोड लेना पड़ेगा और उसे अपनी वेबसाइट में लगाना पड़ेगा
- एड का कोड अपनी वेबसाइट में लगा कर छोड़ दीजिए कुछ दिनों में गूगल एडसेंस आपके अकाउंट को वेरीफाई करेगा,
- अगर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और आपको अपनी वेबसाइट के लिए अप्रूवल मिल जाता है तभी आप अपनी पेमेंट की डिटेल भर सकते हैं नहीं तो आपको अप्रूवल होने का इंतजार करना पड़ेगा.
- Approved होने के बाद में आपको अपनी बैंक की डिटेल्स Google Adsense के अकाउंट में डालनी होगी . और आपकी Earning जब 10 $ होगी तब आपकी Address Verification होगी।
- गूगल एडसेंस की पेमेंट के लिए आपके एडसेंस अकाउंट कम से कम 100$ होने चाहिए
- हर महीने की 1 या 2 तारीख को आपके एडसेंस अकाउंट में आपके पुरे महीने की कमाई का जोड़ा जाता है . अपनी अर्निंग या पेमेंट देखने के लिए Adsense से Dashboard के Left Sidebar में Setting के आप्शन पर क्लिक करे और फिर सेटिंग के Sub-Menu में Payment के आप्शन पर क्लिक करे .

पेमेंट के पेज पर अगर आपने अपनी बैंक के डिटेल ऐड की हुई है तो आपको यहां पर और कुछ जानकारी देने की जरूरत नहीं है यहां पर अगर आपको ट्रांजैक्शन देखनी है तो आप देख सकते हैं इसके लिए आपको व्यू ट्रांजैक्शंस एंड डॉक्यूमेंट के वर्क खली करना है वहां पर आपकी महीने के हिसाब से सारी ट्रांजैक्शन के लिस्ट मिल जाएगी और आप सभी महीने की ट्रांजैक्शन हो देख पाएंगे अगर आप पहली बार पेमेंट पेज पर आए हैं तो आपको यहां पर अपनी बैंक की डिटेल देनी पड़ेगी तो आप Payments > Payment Methods >Add Payment Method पर क्लिक करे .

यहां पर आपको पेमेंट का Methos Select करना है भारत में अभी EFT पेमेंट ही Available है और इसी की मदद से आप पेमेंट कर पाओगे तो इसके लिए आपको अपने बैंक की पूरी डिटेल भरनी है और इनमें से आप कुछ ऑप्शन है वह छोड़ सकते हैं .
- सबसे पहले है Beneficiary ID इसे आप खाली छोड़ दीजिए
- और फिर आपको भरना अपना नाम जो कि बैंक में है वही नाम यंहा भरना है
- उसके बाद मैं आपके बैंक का नाम भरना है
- फिर आपको बना है Ifsc कोड जो कि आपके पास बुक पर मिलेगा और यह कोड आपकी बैंक की स्पेशल ब्रांच का Code होता है
- उसके बाद मैं आपको भरना है SWIFT BIC Code यह आपको इंटरनेट में मिलेगा या आप डायरेक्ट बैंक से भी पूछ सकते हैं
- इसके बाद में आपको वरना अपना बैंक का अकाउंट नंबर और फिर दुबारा से भरना है
- नीचे के 20 आप्शन Intermediary बैंक और FFC ये खाली छोड़ सकते है और इसके बाद में आप Save पर क्लिक कर दीजिए
- यहां पर आपसे आपके Bank का Swift कोड पूछा जाएगा यह कोड आपको आपके पास बुक पर नहीं मिलेगा यह बुक यह कोड आपको इंटरनेट से सर्च करना पड़ेगा या आपके बैंक से पूछना पड़ेगा अगर आप डायरेक्ट इंटरनेट से भी पता कर सकते है।