Aditi Hundiya– नमस्कार दोस्तों ‘NEWSZON‘ में आपका स्वागत है। आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं अदिति हुंडिया (Aditi Hundiya) के बारे में। क्या आप जानते हैं, अदिति हुंडिया कौन है? (Who Is Aditi Hundiya), ये कोई बताने वाला नाम तो नहीं है, फिर भी हम इस पोस्ट में आपको अदिति हुंडिया (Aditi Hundiya) के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
आप चाहे भारत में रहते हैं या फिर किसी ओर देश में, सभी अदिति हुंडिया का नाम जरूर जानते हैं। जानते भी क्यों न हो, अदिति हुंडिया युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के दिलों पर राज करती है। इसीलिए आज हम हमारे पाठकों के लिए अदिति हुंडिया (Aditi Hundiya) के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें हम अदिति हुंडिया के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ-साथ उसके निजी जीवन से लेकर स्टार बनने तक के करियर के बारे भी जानकारी देने वाले हैं।
अदिति हुंडिया एक फैशन मॉडल हैं. वो वर्ष 2017 की मिस इंडिया प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट रही हैं. साथ ही उन्होंने 2018 में मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीता था. बता दें कि अदिति इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सक्रिय हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके 279 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. मशहूर मॉडल Aditi Hundia का नाम क्रिकेटर Ishan Kishan के साथ जोड़कर देखने लगे हैं फैंस

अदिति एक पेशेवर मॉडल है, जो कि जयपुर, राजस्थान की रहने वाली हैं. अदिति ने अपना मॉडलिंग 2016 में ही शुरू कर दिया था, शुरुआत में इनके परिवार के लोग इनके मॉडलिंग और छोटे कपडे पहनने को ले कर चिंतित थे, लेकिन अदिति ने धीरे धीरे सब को मना लिया.
जी हाँ, सार्वजनिक रूप इन दोनों से अभी स्वीकार तो नहीं किया है लेकिन इन दोनों को बिच Hide out डेटिंग चल रहा है. इस साल 2022 के आईपीएस में ईशान किशन सबसे महंगे Detain/रोके जाने वाले खिलाडी रहे हैं, IPL नीलामी की शाम को ईशान किशन ने instagram पर एक पोस्ट किया तो अदिति ने उस पर कमेंट किया “गर्व है तुम पर”

Aditi Hundia is the girlfriend of Ishan Kishan. She was born on 15 January 1997 in Jaipur, Rajasthan. She was brought up in Jaipur and completed her schooling from India International school. She studied Business Administration at St. Xavier’s College in Jaipur.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |