मिग-21 क्रैश में शहीद हुआ मेरठ का लाल पायलट अभिनव चौधरी
- एक साल पहले मात्र 1 रूपया लेकर अपनी शादी की थी
- करोड़ों के रिश्ते ठुकराकर युवा लेफ्टीनेंट के परिवार ने पूरे समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया
मेरठ। पंजाब में क्रेश हुए वायुसेना के मिग-21 विमान हादसे में मृत पायलेट अभिनव चौधरी मेरठ के रहने वाले है। वह देहात के गंगासागर में अपने परिवार के साथ रहते है। पायलट अभिनव चौधरी की मौत की सूचना पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। बता दें की अभिनव ने एक साल पहले मात्र 1 रूपया लेकर अपनी शादी की थी। वह दहेज के पूरी तरह खिलाफ थे।
पंजाब के मोगा में गुरुवार देर रात भारतीय वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। जिसमें मेरठ गंगानगर के निवासी फायटर पायलट अभिनव चौधरी की मृत्यु हो गई है। वह मूल रूप से बागपत के पुसार गांव के रहने वाले हैं। परिवार लंबे समय से मेरठ में ही राह रहा था। यह खबर आते ही परिवार पर दुख का कहर टूट पड़ा तो परिवार और अभिनव को जानने वाले घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। 25 दिसंबर 2019 को हो अभिनव की शादी धूम धाम से मेरठ में ही हुई थी।वायु सेना में फायटर पायलट और किसान के पुत्र अभिनव ने एक रुपये में लगन सगाई संपन्न कर दहेज लोभियों को करारा तमाचा जड़ा था।

युवा अधिकारी ने दहेज को इंकार कर अपने जीवन की महत्वपूर्ण पारी डेढ़ साल पहले ही शुरु की थी। करोड़ों के रिश्ते ठुकराकर युवा लेफ्टीनेंट के परिवार ने पूरे समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है। परिवार ने रस्म में लड़की पक्ष से भेंट किए गए नकद धनराशि भी ससम्मान वापस लौटा दी।अभिनव चौधरी ने आरआइएमसी देहरादून में कक्षा 12 उत्तीर्ण की। इसके बाद उनका चयन एनडीए में हुआ। पुणे में तीन साल के बाद हैदराबाद के एएफए में वायु सेना की ट्रेनिंग पूरी की। अभिनव की मां सत्य चौधरी गृहिणी हैं, जबकि एक छोटी बहन मुद्रिका चौधरी है।
पायलट अभिनव चौधरी शहादत पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुःख प्रकट किया है।