8th International Yoga Day | श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज में योगाभ्यास
दौराला | श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज, मटौर, दौराला में आज आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (8th International Yoga Day) पर “करो योग रहो निरोग” की भावना को लेकर योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीरा फ़ाउंडेशन की सदस्य मीना बरगोती रही।
योगाभ्यास योग प्रशिक्षका कुँ शिवानी शर्मा, मटौर के निर्देशन में किया गया। डॉ नीरा तोमर ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के संदेश को छात्राओं के बीच बताया उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि योग की यह अनादि यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहेगी। हम सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से भी गति देंगे। साथ ही मीना बरगोती जी के द्वारा छात्राओं को बरगद पीपल तुलसी आदि के पौधे भी दिए। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Web Title: 8th International Yoga Day | Yoga practice in Shri Malhu Singh Arya Kanya Inter College