मवाना में भाजपा नेता के भाई के घर से मिले थे 10 ऑक्सीजन सिलिंडर
मवाना | मवाना के पास भीष्म नगर (भैंसा) गाँव एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडरो के बड़े जखीरे के साथ पकड़ा गया था। पकडे गए ऑक्सीजन सिलेंडर की गिनती भी कम हो गयी और पुलिस अभी मौका दे रही है कि वो उन सिलेंडरो की रशीदें व अन्य कागज़ दिखा दें।
हर गम्भीर मुद्द्ये पर अपनी बेबाक बात रखने वाले सतीश भरदवज मवाना निवासी अब पुलिस से सवाल किया है कि रशीद दिखा भी दी तो भी क्या मामला नहीं बनता? इस महामारी के दौर में जब लोग ऑक्सीजन सिलेंडरो के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं, तब एक व्यक्ति ने इतने सिलेंडर गोदाम में क्यों भर रखे थे?
उन्होंने कहा है कि पुलिस और प्रशासन जो आम दुकानदारो और लोगो पर लट्ठ बजा रहें हैं। वो कालाबाजारी करने वालो के प्रति इतने विनम्र क्यों हैं?
ऐसे बंद होगी कालाबाजारी?
सतीश भरदवज कहते है इसे ही एक मामले में एक मवाना के युवक नदीम ने वत्स एप पर एक भड़काऊ विडिओ डाला है| कमाल ये कि अभी उस मामले में क्या कार्यवाही हुई कुछ नहीं पता। अच्छी तैयारी है पुलिस प्रशासन की…
क्या था पूरा मामला
आपको बता दे कि मेरठ में मवाना क्षेत्र के गांव भैंसा में मवाना खुर्द पुलिस ने गत दिनों एक मकान से ऑक्सीजन के 10 सिलिंडर बरामद किए हैं। पुलिस इन्हें खाली बता रही है। मवाना पुलिस का कहना है कि आरोपी हाथ नहीं आ सका है। इसकी जांच की जा रही है कि इतने सिलिंडरों को किस उद्देश्य से घर में रखा गया था। आरोपी भाजपा नेता का भाई बताया जा रहा है।
ये सिलिंडरों उस समय मिले है जब देश में सिलिंडरों की भारी कमी है लोग इनके आभाव में अपनी और अपनों की जान बचाने में हार जा रहे है। इस समय ऑक्सीजन को लेकर पूरे देश में हा-हाकार मचा हुआ है। वहीं लोग मजबूरी का लाभ उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं। गत बुधवार शाम मवाना खुर्द पुलिस के अनुसार उनको सूचना मिली थी कि गांव भैंसा में एक मकान में भारी मात्रा में ऑक्सीजन गैस के सिलिंडर एकत्र करके रखे हुए हैं। पुलिस ने सूचना पर छापा मारा और वहां से सिलिंडर बरामद कर मवाना खुर्द चौकी पर ले गई।
मवाना खुर्द पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि ऑक्सीजन के 10 सिलिंडर बरामद किए गए हैं, जो खाली हैं। जिसके घर से सिलिंडर बरामद हुए हैं, वह आरोपी हाथ नहीं आ सका है। मामले की जांच की जा रही है कि इतने सिलिंडर किस उद्देश्य से एकत्र कर रखे गए थे।