TMKOC: ‘तारक मेहता’ शो छोड़ने वाले सितारों की बकाया फीस को लेकर असित मोदी का आया बयान, बोले- किसी का पैसा रखकर कहां जाऊंगा?

बॉलीवुड न्यूज़ : दर्शको के पसंदीदा टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो जो पिछले कई सालो से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। और सब का पसंदीदा टीवी धारावाहिक बन गया है। इस शो के हर किरदार की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। मगर पिछले कुछ समय में इस शो में कई नए बदलाव देखने को मिले हैं, जिनकी वजह से यह विवादों में भी घिरा रहता है। शो को कई सितारे धारावाहिक को छोड़ चुके हैं और ऐसे में कहा जा रहा था कि निर्माता की ओर से उन्हें पूरी पेमेंट नहीं दी गई है। पेमेंट न मिलने वालों में अभिनेता और मशहूर कवी शैलेश लोढ़ा का नाम भी सामने आ रहा था और अब इस पूरे मामले पर धारावाहिक के प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान भी सामने आया है।

यह भी पढ़े – Brahmamudi Serial (Star Maa) Cast, Actress, Story, Real Name, Wiki | ब्रह्ममुड़ी सीरियल |

असित मोदी ने सेट पर हुई मीटिंग में दिए जवाब

दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ शो के सेट पर हुई मीडिया मीटिंग के दौरान प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस शो से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए। जब असित मोदी से शो में काम करने वाले स्टार की फीस न देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसा नहीं दिया या कुछ भी, ऐसी कोई बात नहीं है। मैं किसी की मेहनत के पैसे जेब में रखकर कहां जाऊंगा? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ऐसे कुछ नहीं है कि मैं लोगों का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं।’

TMKOC
TMKOC

टीम को बताया अपना एक परिवार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़कर जाने पर असित मोदी ने कहा, ’15 साल का सफर है…2008 में हमने शो को शुरू किया था। ज्यादातर सितारे वही हैं, कुछ लोग बदले हैं और इसी वजह से सब अलग-अलग है। मैं उन कारणों में नहीं जाना चाहता और मैं सबको जोड़कर रखता हूं। हमारे शो में कभी कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई, कुछ ऐसा झगड़ा नहीं हुआ। मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी 2008 से जो भी टीम है, स्पॉटबॉय से लेकर मेकअप मैन, ड्रेस मैन और सितारों तक सब एक परिवार है और एक साथ रहकर काम करते हैं।’

यह भी पढ़े – Kanalpoovu Serial Cast, Story, Actor, Actress Real Name, Wiki । कनालपोवु सीरियल । കനൽ പൂവ്

दयाबेन की वापसी को लेकर भी की बात

इसके आगे उन्होंने कहा, ‘अगर कोई काम नहीं करना चाहता है, किसी से समस्या हो, किसी के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो या किसी को और कुछ करना हो, ऐसे में हम लोग उसे समझाते हैं और कर ही क्या सकते हैं। हमारी वजह से कोई शो छोड़कर जा रहा है, ऐसी कोई भी बात नहीं हैं।’ वहीं, दिशा वकानी को लेकर असित मोदी ने कहा, ‘अगर वह वापस आती हैं तो बहुत अच्छा है, लेकिन वह अपनी पारिवारिक जिंदगी को महत्व दे रही हैं। ऐसे में टप्पू वापस आया है, तो दयाबेन भी जल्द वापस आ जाएंगी। थोड़ा समय इंतजार कीजिए अब ज्यादा देर नहीं है। दया भाभी जल्द दिखेंगी।’

About TMKOC

एक हाउसिंग सोसायटी के निवासी वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं और बुरी स्थितियों में फँसने पर सभी समाधान खोजने में एक-दूसरे की मदद करते हैं। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) चित्रलेखा पत्रिका में तारक मेहता के साप्ताहिक कॉलम “दुनिया ने उंधा चश्मा” पर आधारित एक भारतीय सिटकॉम है। इसे असित कुमार मोदी ने प्रोड्यूस किया है। इसका प्रीमियर 28 जुलाई 2008 को हुआ और सोनी सब पर प्रसारित हुआ और यह SonyLIV पर भी डिजिटल रूप से उपलब्ध है। इस शो ने एपिसोड काउंट द्वारा टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले भारतीय दैनिक सिटकॉम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। [3]

  • Number of episodes: 3,578
  • Program creators: Asit Kumarr Modi, Neela Tele Films, Culver Max Entertainment
  • Writers: Abbas Hirapurwala, Jitendra Parmar, Rajen Upadhyay, Raju Odedra, Niren Bhatt
  • Executive producers: Asit Kumarr Modi, Neela Asit Modi
  • First episode date: 28 July 2008 (India)
  • Directors: Dharmesh Mehta, Dheeraj Palshetkar, Malav Suresh Rajda, Abhishek Sharma, Harshad Joshi
Follow Us On Google NewsClick Here
 Facebook PageClick Here
 Youtube ChannelClick Here
 TwitterClick Here
 Website Click Here
  • Hindi News से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
  • Web Title: TMKOC: Asit Modi’s statement came regarding the outstanding fees of the stars who left the show ‘Taarak Mehta’, said – Where will I go by keeping someone’s money?

Thanks!

Leave a Comment